उत्तरप्रदेश

यूपी पंचायत चुनाव और मिशन 2022 की रणनीति बनाने आज लखनऊ आएंगे जेपी नड्डा

लखनऊ. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार 21 जनवरी से उत्तर प्रदेश में दो दिन के दौरे पर रहेंगे. नड्डा अपने लखनऊ प्रवास के दौरान योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. वहीं, सांगठनिक बैठकें कर पंचायत चुनाव और मिशन-2022 के लिए रणनीति भी बनाएंगे. सांसदों व विधायकों के साथ मीटिंग कर चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

जेपी नड्डा गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद शाम 4.00 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. वह प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्रियों के साथ प्रदेश बीजेपी कार्यालय में ही बैठक करेंगे. रात 9.00 बजे वह प्रदेश बीजेपी कार्यालय में ही पार्टी की कोर कमेटी की बैठक करेंगे. दोनों ही बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

22 जनवरी का ये है कर्यक्रम
नड्डा 22 जनवरी शुक्रवार को सुबह 9.45 बजे चिनहट ग्रामीण लखनऊ की मंडल बैठक करेंगे. सुबह 11.00 बजे नड्डा सीएमएस गोमतीनगर विस्तार लखनऊ महानगर एवं जिला के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.30 बजे वह प्रदेश बीजेपी कार्यालय में अवध एवं कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. 22 जनवरी को ही नड्डा दोपहर 3.00 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय लखनऊ में अवध क्षेत्र के बीजेपी सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक करेंगे. शाम 4.00 बजे वे सोशल मीडिया वालंटियर्स को संबोधित करेंगे. शाम 5.30 बजे वे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा ने राज्यों में प्रवास का कार्यक्रम तय किया था. उन्हें 26 व 27 दिसंबर 2020 को ही लखनऊ आना था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. उनके आगमन को देखते हुए बुधवार को दिन भर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल आदि तैयारियों का जायजा लेते रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close
satta king 786