उत्तरप्रदेश
UP: प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा होगी अभेद्य, DGP ने उठाया बड़ा कदम
लखनऊ. योगी सरकार ने यूपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इस कड़ी में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने मथुरा, काशी और अयोध्या में पुलिस उपाधीक्षक (सीओ, सिक्योरिटी) के अतिरिक्त पद का प्रावधान करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वाराणसी और मथुरा में पुलिस उपाधीक्षक (सुरक्षा) के तीन-तीन और अयोध्या में पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा का एक पद सृजित किया गया है. अयोध्या में जल्द सीओ सुरक्षा के दो और पद सृजित किए जाने की तैयारी है.
अब तक काशी विश्वनाथ (वाराणसी), श्रीकृष्ण जन्मभूमि (मथुरा) व श्रीराम जन्मभूमि (अयोध्या) की सुरक्षा में सीओ की तैनाती तो थी, लेकिन उनके स्थायी पद नहीं थे. अब डीजीपी के अनुमोदन के बाद ही सीओ सुरक्षा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा सकेगा. अब जिलास्तर से सुरक्षा में तैनात सीओ को बदला नहीं जा सकेगा. इससे पहले मथुरा और वाराणसी में नौ-नौ सीओ की तैनाती होती थी. इनमें एसएसपी अपने स्तर से तीन-तीन सीओ को सुरक्षा में तैनात करते थे और जिले में तैनात अन्य सीओ से फेरबदल भी कर देते थे.
ऐसे ही अयोध्या की सुरक्षा में एक सीओ (सुरक्षा) की तैनाती है. यहां भी दो अन्य सीओ (सुरक्षा) की तैनाती का प्रस्ताव है. अब सीओ (सुरक्षा) के स्थायी पद पर तैनाती होने से अधिकारी वहां टिककर ड्यूटी करेंगे और उनकी जवाबदेही भी बढ़ेगी. तीनों ही धार्मिक स्थलों में सुरक्षा प्रभारी के तौर पर एक-एक अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) की तैनाती है.