राष्ट्रीय

अब आधार कार्ड को बिना किसी डाक्यूमेंट के करा सकेंगे अपडेट, पढ़े क्या है UIDAI के नए नियम

नई दिल्ली I आज कल के दौर में आधार कार्ड एक जरूरी डाक्यूमेंट हो गया है. आधार कार्ड में अपनी जानकारी को अपडेट करवाना हमेशा से मुश्किल रहा है लेकिन अब यह प्रक्रिया काफी आसान होने जा रही है. अब आपको अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइन नंबर अपडेट करने के लिए किसी भी प्रकार के डाक्यूमेंट को जमा करने की जरूरत नहीं है. UIDAI ने हाल में एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

मिनटों में होगा हर काम आसान-
UIDAI ने ट्वीट कर कहा कि अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं है. अब आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा और अपने आधार कार्ड पर मोबाइन नंबर अपडेट कराना होगा. इसके साथ ही आधार कार्ड धारक अपने अन्य विवरणों को भी अपडेट या उसमें बदलाव करा सकेंगे. बायोमेट्रिक या ईमेल को भी अब आप अपने आधार कार्ड पर आसानी से अपडेट करा सकते हैं.

>> आधार कार्ड के लाभों और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको मोबाइल नंबर UIDAI के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए.

>> अगर आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन मोड से कुछ सुधार करना चाहते हैं तो आपका मोबाइन नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
>> इसी के साथ ई-आधार की प्रति भी डाउनलोड की जा सकती है जिसका सत्यापन OTP के माध्यम से करना जरूरी है.
>> 1947 पर कॉल करके आप यह भी जान सकते हैं कि नंबर अपडेट के लिए आपने जो रिक्वेस्ट भेजी थी उसका क्या स्टेटस है.
>> इसके अलावा आप इस लिंक httpsresident.uidai.gov.incheckaadhaar पर क्लिक करके भी स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.

ले सकते हैं इन सुविधाओं का फायदा-

>> आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना नाम अपडेट करवा सकते हैं.
>> इसी के साथ नए आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
>> आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना पते में बदलाव या उसे अपडेट करवा सकते हैं.
>> अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उसे भी लिंक करा सकते हैं.
>> आप आधार कार्ड पर अपना ई-मेल को भी अपडेट करवा सकते हैं और अपनी जन्म-तिथि को भी अपडेट करवा सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close