दुनिया

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान को फिर लगी लताड़

नई दिल्ली I जिनेवा स्थित एनजीओ यूएन वॉच ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणियों और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान के शामिल होने पर जमकर निशाना साधा। एनजीओ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की उपस्थिति असहनीय है।

संयुक्त राष्ट्र-मान्यता प्राप्त वॉचडॉग यूएन वॉच के अनुसार, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव, सांप्रदायिक हिंसा और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान का रिकॉर्ड मानवाधिकार के मामले में दुनिया में सबसे खराब है। इसके अलावा एनजीओ ने फ्रांस के पेरिस में एक कार्टून को लेकर एक टीचर का सिर कलम करने की घटना पर प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। 

खान ने यह तर्क देते हुए इस घटना को उचित ठहराया कि शिक्षक ने ईशनिंदा की थी। यूएन वॉच डॉग ने इमरान खान को फटकार लगाते हुए ट्विटर पर कहा कि यूएनएचआरसी में आपकी उपस्थिति असहनीय है। एनजीओ ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान में धर्मांतरण, अल्पसंख्यकों पर हमलों, बाल श्रम समेत विभिन्न बिंदुओं को उल्लेखित कर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close
satta king 786