दुनिया

जाने कौन हैँ अमेरिका के होने बाले राष्ट्पति बाइडेन

वाशिंगटन: अमेरीका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसकी तस्वीर अब साफ हो चुकी है. अमेरिकी मीडिया ने दावा किया कि डेमोक्रैटिक उम्मीदवार जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है.

20 नवंबर 1942 को जन्मे बाइडेन 78 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. वह अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. यह भी दिलचस्प तथ्य है कि जब वह 1972 में सीनेट के लिए चुन गए थे सबसे कम उम्र के लोगों में से एक थे.
जो बाइडेन ने इससे पहले भी साल 1988 और 2008 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वह उस समय राष्ट्रपति पद के चुनाव के रेस से बाहर हो गए थे. इससे पहले बाइडेन दो बार पूर्व राष्ट्रपति बराक औबामा के कार्यकाल के दौरान उप राष्ट्रपति भी रह चुके हैं.

जो बाइडेन के पिता का नाम जोसेफ आर बाइडेन सीनियर था, उनका जन्म साल 1915 में हुआ था. 7 जूलाई 1917 को अमेरिका के पेन्सलविनिया में जो बाइडेन की मां Catherine Eugenia Finnegan का जन्म हुआ था. साल 1972 में जो बाइडेन की पहली पत्नी नेलिया और बेटी नाओमी की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. जिसके बाद 1977 में जो बाइडेन ने जिल जैकब्स से शादी कर ली थी.

जो बाइडेन के बेटे ब्यू बाइडेन की 2015 में 46 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर से मौत हो गई. जो बाइडेन के दूसरे बेटे रॉबर्ट हंटर बाइडेन एक अमेरिकी वकील और इंवेस्टमेंट एडवाइजर हैं. रॉबर्ट हंटर बाइडेन का जन्म 4 फरवरी 1970 में हुआ था.

वहीं वाशिंगटन में पांच दशक गुजारने वाले जो बाइडेन अमेरिकी जनता के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. बाइडेन इससे पहले दो बार तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उप राष्ट्रपति रह चुके हैं. पेनसिल्वेनिया में साल 1942 में जन्मे जो बाइडेन ने डेलावेयर विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की है, जिसके बाद सला 1968 में कानून की डिग्री भी हासिल की है.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close