टेक्नोलोजी

अब व्हाट्सएप से करे पेमेंट, सेटअप और एक्टिवेट कैसे करें, जानिए स्टेप बाइ स्टेप पूरा तरीका

नई दिल्ली I भारत में WhatsApp Pay लॉन्च हो चुका है. यानि अब आप WhatsApp के जरिए भी पैसे भेज सकते हैं. हालांकि अभी NPCI ने सिर्फ 20 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स की ही इजाजत दी है. भारत में WhatsApp के 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. ऐसे में अभी के लिए 20 मिलियन यूजर्स को ही ये फीचर मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि NPCI ने हाल ही में थर्ड पार्टी UPI ट्रांजैक्शन पर 30% का कैप लगाया है. ये 1 जनवरी 2021 से लागू होगा. अगर आप WhatsApp यूज करते हैं तो WhatsApp Pay ऐक्टिवेट कर सकते हैं. हम आपको इसे एक्टिवेट करने का पूरा तरीका बता रहे हैं.

WhatsApp Pay ऐक्टिवेट कैसे करें

1 सबसे पहले ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जा कर अपना WhatsApp ऐप अपडेट कर लें.

2 अब आपको WhatsApp की सेटिंग्स में जाना है. सेटिंग्स में अगर Payment का ऑप्शन दिखा रहा है तो आप आपके की सेटिंग फॉलो करें.

3 पेमेंट सेक्शन में जाने पर आपको New Payment और Add New Payment Method का ऑप्शन मिलेगा. आपको ऐड न्यू पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है.

4 अब आपको Add New Payment Method में जा कर अपना बैंक सेलेक्ट करना है.

5 आपको कई बैंकों को लिस्ट दिखेगी. बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई किया जाएगा. यहां Verify Via SMS का ऑप्शन मिलेगा. इसे सेलेक्ट करना है.

6 खास बात ये है कि आपका WhatsApp नंबर और अकाउंट को साथ लिंक किया गया है. नंबर एक ही होना चाहिए तभी वेरिफिकेशन होगा.

7 वेरिफिकेशन होने के बाद फिनिश पेमेंट सेटअप पर टैप करना है. अब आपको UPI पिन सेटअप करने का ऑप्शन मिलेगा जैसे दूसरे ऐप्स में दिया जाता है. हर पेमेंट पर UPI पिन एंटर करना जरूरी होगा.

8 सेटअप पूरा होने के बाद WhatsApp पर ही मैसेज की तरह पैसे भेज सकेंगे.

9 आपको अपने WhatsApp पर कॉन्टैक्ट पर टैप करना है जैसे चैटिंग के लिए करते हैं.

10 अब आपको अटैचमेंट आइकॉन पर जाना होगा. Payment के ऑप्सन पर टैब करके अमाउंट एंटर करना होगा.

11 WhatsApp Payment सिर्फ वॉट्सऐप यूजर्स को ही नहीं, बल्कि जिन लोगों का UPI ऐक्टिव है आप उन्हें भी भेज सकते हैं.

12 पैसे भेजते समय पैसे के साथ नोट या टेक्स्ट लिख कर भी भेज सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close
satta king 786