टेक्नोलोजी

99% लोग नहीं जानते iPhone के बैक में छिपे कमाल के बटन के बारे में, जाने कैसे करें इस्तेमाल

योगेंद्र सिंह

ऐपल ने अपने iPhone स्मार्टफोन्स में एक नया बटन जोड़ा है, जिसके बारे में अभी बहुत ही कम यूजर्स को पता है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 के जरिए ना सिर्फ सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, बल्कि एक हार्डवेयर फीचर को भी जोड़ा है। हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी ने कोई फिजिकल बटन दिया है, तो ऐसा नहीं है।
दरअसल ऐपल ने Back Tap नाम का फीचर जारी किया है। इसके जरिए आईफोन का बैक पैनल टच सेंसिटिव बना गया है। यानी आपके आईफोन का बैक पैनल एक बटन में परिवर्तित हो जाता है। यूजर्स बैक पैनल पर टैप करके फोन से ढेर सारे काम करा सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको बैक पैनल का कोई खास हिस्सा टैप नहीं करना, बल्कि पूरा बैक पैनल ही एक बटन में बदल जाता है। इस फीचर की बहुत ज्यादा चर्चा नहीं हुई इसलिए अधिकतर यूजर्स इससे अनजान हैं।
ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
इस कमाल के फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर Back Tap फीचर ऑन करना होगा। इसके लिए settings में जाकर Accessibility में जाएं और फिर Touch सेक्शन में जाएं। थोड़ा नीचे जाने पर आपको Back Tap ऑप्शन दिखाई देगा। इसे टर्न ऑन कर लें।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close