बिहार
बिहार चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, जानें किन राजनेताओ की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर?
दूसरे चरण के कुल मतदाता
बिहार में दूसरे दौर की सीटों पर 1463 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर की प्रत्याशी हैं. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 2,86,11,164 मतदाता करेंगे, जिनमें 1,50,33,034 पुरुष, और 1,35,16,271 महिला वोटर्स हैं जबकि 980 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इसके अलावा कुल 60,879 सर्विस वोटर हैं, जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगी है. इनमें 57,300 पुरुष और 3,579 महिलाएं शामिल हैं.
कौन कितने सीटों पर लड़ रहा चुनाव
बिहार के दूसरे चरण में असल परीक्षा महागठबंधन की होनी है. महागठबंधन की ओर से आरजेडी 56 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 24 और वामपंथी दल 14 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए की ओर से जेडीयू 43 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी 46 सीटों पर किस्मत आजमा रही. इसके अलावा उसकी सहयोगी वीआईपी ने पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. एनडीए से अलग होकर बिहार के सियासी रण में अकेले चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान की एलजेपी के दूसरे चरण की 94 सीटों में से 52 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, बसपा ने 33 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.