महाराष्ट्रराष्ट्रीय
सुरेश रैनाऔर ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान पर मुकदमा दर्ज

मुंबई:-THE ABC TIMES
मुंबई के एक मशहूर क्लब में देर रात पार्टी की खबर पर मुंबई पुलिस ने छापे मारी की कार्यवाही की और मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना, फ़िल्म सुपर स्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान, मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा और फेमस रैपर व गायक बादशाह समेत कई लोगो को कस्टडी में लिया और महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है, हालांकि वाद में सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया
सुरेश रैना ने बयान दिया है कि देर रात क्लब में पार्टी मनाने पर उन्हें खेद है और साथ ही सफाई देते हुए कहा कि उन्हें कर्फू समय के बारे में जानकारी नहीं थी
बताते चले की महाराष्ट्र कोरोना के मद्देनजर रात्रि में 11:00 pm से सुबह तक कर्फू लागू है जिसमे रात्रि 11:00pm के बाद कोई भी ब्यक्ति पार्टी या इस प्रकार की अन्य गतिविधि नहीं कर सकता
होटल की सात कर्मचारीयों को भी आरोपी बनाया गया है जिनके विरुद्ध बिभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है