राष्ट्रीय

अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले ममता का डैमेज कंट्रोल, बागियों को रोकने की कवायद जारी

कोलकाता I केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे हैं. इस दौरान आधी रात को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर मौजूद रहे. अमित शाह, शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह पश्चिम बंगाल में कई महत्वपूर्ण बैठकें और रैलियां करेंगे.

अमित शाह का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में इस्तीफों की झड़ी लगी है. पिछले 48 घंटों में टीएमसी के चार नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से तीन विधायक हैं. 

इस्तीफा देने वाले विधायकों में पूर्वी मिदनापुर की नंदीग्राम सीट से विधायक शुभेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता और उत्तरी काठी से विधायक बनाश्री मैती हैं. इन्होंने टीएमसी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

हालांकि कई नेताओं के पार्टी छोड़ने से परेशान तृणमूल कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर यह रही कि जितेंद्र तिवारी ने यू-टर्न लेते हुए पार्टी में बने रहने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वह टीएमसी में हैं और टीएमसी में ही बने रहेंगे. बंगाल के मंत्री अरुप बिश्वास के साथ मुलाकात के बाद तिवारी ने यू-टर्न लेते हुए फैसला बदला है.

वहीं तृणमूल कांग्रेस, साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (SBSTC) के अध्यक्ष दीप्तांगशु चौधरी से भी बात कर रही है.  रिटायर्ड कर्नल दीप्तांगशु चौधरी ने भी पार्टी की सदस्यता और दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.  उन्होंने बीजेपी छोड़कर टीएमसी ज्वॉइन की थी. चौधरी को जितेंद्र तिवारी का काफी करीबी माना जाता है. बताया जा रहा है कि चौधरी भी फिर से बीजेपी में वापसी कर सकते हैं. 

तिवारी को लेकर बीजेपी में था विरोध

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी जितेंद्र तिवारी को लेकर खास उत्साहित नहीं रही, खासकर आसनसोल के बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो की ओर से सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ विरोध करने के बाद पार्टी ने किनारा करने का फैसला लिया.

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘मैं ये इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि कुछ लोग अफवाहों को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैंने आसनसोल के टीएमसी नेताओं के साथ अंडर-टेबल डीलिंग की है और अब वे बीजेपी में आने की जुगत में हैं. मैं साफतौर पर बता दूं कि ऐसी किसी भी तरह की डीलिंग करके पार्टी में अपने सहयोगियों के साथ मैं विश्वासघात नहीं करूंगा.’ बाबुल सुप्रियो ने कहा कि बीजेपी के हमारे साथियों ने आसनसोल से टीएमसी को हराने की लड़ाई लड़ी है. 

शीलभद्र दत्ता प्रशांत किशोर से थे नाराज

शीलभद्र दत्ता पार्टी छोड़ने से पहले कई बार प्रशांत किशोर को लेकर नाराजगी जता चुके हैं. प्रशांत के काम करने के तरीके को उन्होंने मार्केटिंग कंपनी जैसा करार दिया और कहा था कि ऐसे माहौल में काम नहीं हो सकता है. शीलभद्र के बाद अब टीएमसी नेता कबिरुल इस्लाम ने भी टीएमसी के अल्पसंख्यक सेल के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया.

विधानसभा चुनाव से पहले ही टीएमसी में पिछले काफी दिनों से पार्टी के नेताओं ने मोर्चा खोल रखा है और अब लगातार इस्तीफे शुरू हो गए हैं. पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के बाद शीलभद्र दत्ता ने इस्तीफा दिया. 

शाह की मौजूदगी में कई नेता बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

ये इस्तीफे ऐसे समय में हो रहे हैं, जब गृह मंत्री अमित शाह 2 दिन के बंगाल दौरे पर शनिवार को पहुंच रहे हैं. शाह दो दिनों तक बंगाल में रहेंगे और इस दौरान वह कई बैठकों में हिस्सा लेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close