उत्तरप्रदेश
मुजफ्फरनगर: गन्ने की पत्ती जलाने पर किसान पर लगा भारी जुर्माना, सैटेलाइट ने भेजी थी तस्वीरें
मुजफ्फरनगर I उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खेत में ईख की पत्ती जलाने पर किसान पर ढाई हजार का जुर्माना लगाया गया है। किसान की पत्ती जलते हुए की तस्वीर सैटेलाइट से सामने आई। लखनऊ से आई सूचना के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की।
एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ से सैटेलाइट के माध्यम से पत्ती जलती पाई गई। जिस खेत में गन्ने की पत्ती जल रही थी वह मंसूरपुर क्षेत्र के मुनव्वरपुर कलां गांव के रामपाल सिंह का है।
रामपाल ने बहादरपुर में जमीन ले रखी है, यहीं पर उसने खेत में ही गन्ने की पत्ती जला दी। इसे सैटेलाइट ने पकड़ लिया। रामपाल पर ढाई हजार के जुर्माने का नोटिस जारी किया गया है।
पुरकाजी खादर क्षेत्र के ग्रामों में भी किसानों द्वारा खेत में गन्ने की पत्ती जलाए जाने की जानकारी मिली है। जिस पर उन्होंने गांव जाकर किसानों से ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि यदि पत्नी जलाई गई तो जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रामीणों से प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान भी किया है।