जम्मू कश्मीर

उत्तराखण्ड: नौ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, नदियों के बढ़ते जलस्तर से भी खतरा

देहरादून । उत्तराखंड के नौ जिलों में कुछ स्थानों पर आज बहुत भारी बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में तेज बौछारें पड़ने की भी संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बौछार के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है।

इस पर संबंधित जिलों के लिए एडवाइजरी जारी कर प्रशासन को आवश्यक सुरक्षा उपाय करने को कहा है। अधिक ऊंचाई वाले और पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा तेज बारिश से भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का खतरा जताया है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

मसूरी के जौनपुर विकासखंड के ग्राम बिच्छू चड़ोगी में आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इससे पूरे गांव में मातम छा गया है। सूरज सजवाण (22) पुत्र कुंदन सजवाण रात को खेतों में मक्के की फसल की रखवाली करने गया था।

तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई। सूरज गोवा में नौकरी करता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते गांव वापस आ गया था। गांव में चार दिन पहले भी बिजली गिरने से एक अन्य युवक की भी मौत हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद सूरज का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों की परेशानी बढ़ी

मसूरी में भारी बारिश के बाद मसूरी गड्डी खाना सवाय होटल आउटहाउस में निवास कर रहे लोगों के घरों में पानी भरने से भारी नुकसान हो गया। इस कारण से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पीड़ित यासीन अहमद और सोनिया ने बताया कि भारी बारिश के चलते नाला बंद होने के कारण पानी घरों घुस गया। इसके चलते घरों में चार-पांच फीट तक पानी भर गया। अभीतक सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल पाई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क के ऊपर एक बड़े होटल ने मुख्य नाले को बंद कर दिया है। इस वजह से घरों तक पानी घुस रहा है। जसवीर कौर सभासद ने बताया कि पालिका प्रशासन की लापरवाही है। एसडीएम मसूरी प्रेमलाल ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन को सभी बंद नालों को तत्काल प्रभाव से खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close
satta king 786