टेक्नोलोजी
अभी बदल लें WhatsApp की ये 7 Settings, लास्ट सीन से लेकर प्रोफाइल तक हमेशा सेफ रहेंगी डिटेल
Status: वॉट्सऐप स्टेटस पर यूज़र अपनी कोई फोटो या वीडियो को अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर करते है. प्राइवेसी के लिए यूजर इसमें किसी ख़ास कॉन्टैक्ट या सिर्फ वॉट्सऐप में सेव कॉन्टैक्ट तक सीमित रख सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को वॉट्सऐप की स्टेटस सेटिंग में जाना होगा.
Group Setting: वॉट्सऐप यूज़र्स को वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड होने के लिए प्राइवेसी फीचर देता है. इस फीचर में यूज़र्स को तीन ऑप्शन दिए जाते हैं. इसमें या तो किसी को ग्रुप में ऐड करने के लिए अलाउ करते हैं या सेव्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट और पर्टिकुलर कॉन्टैक्ट लिस्ट के लिए अलाउ करते हैं.
Profile Photo: इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके यूज़र अपनी प्रोफाइल फोटो को सिर्फ अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट तक ही सीमित रख सकते हैं. यानि कोई अनजान व्यक्ति आपकी प्रोफाइल फोटो नहीं देख पायेगा.
About: इस फंक्शन में व्हट्सप्प यूज़र अपने बारे में कोई जानकारी लिख कर रख सकते हैं. इस अबाउट सेक्शन में 3 ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमे यूज़र या तो सबसे साथ या सिर्फ माय कॉन्टैक्ट या फिर छुपा भी सकते हैं.
FingerScreen Lock: इस फंक्शन का इस्तेमाल करके यूज़र अपने वॉट्सऐप में फिंगर लॉक लगा सकते है. यानि कोई और आपका वॉट्सऐप आपके बिना नहीं खोल पायेगा.