टेक्नोलोजी

होंडा एक्टिवा :-भारत में पहली बार सी एन जी से चलने वाली स्कूटी का आगमन

1 किलो गेस में 91 किलोमीटर की एवरेज....

होंडा एक्टिवा की स्कूटियों में CNG किट को आगे की ओर लगाया गया है। इसके कारण यह स्कूटी का ज्यादा हिस्सा नहीं घेरते। आप पहले की तरह सीट के नीचे का हिस्सा सामान रखने के काम में ला सकते हैं। इन सभी 50 स्कूटियों में जो किट लगी है, उसमें 2 सिलिंडर हैं और उनकी क्षमता 4.8 लीटर या फिर 1 किलो CNG है। एक बार CNG भरवाने के बाद 120 किलोमीटर की अनुमानित दूरी तय की जा सकेगी।आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा के पेट्रोल मॉडल की माइलेज कंपनी के मुताबिक 63 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस हिसाब से देखें, तो भी CNG से चलने वाली स्कूटी कहीं ज्यादा किफायती साबित होगी। पेट्रोल मॉडल में जहां एक किलोमीटर के लिए 1.3 रुपये की लागत आती है, वहीं CNG मॉडल में 62 पैसे की लागत आएगी।

दावा किया जा रहा है कि CNG से चलने वाली स्कूटियां बाकी दुपहिया वाहनों की तुलना में 75 फीसदी तक कम हाइड्रोकार्बन उत्सर्जित करेंगी। इस लिहाज से एक हरे-भरे वातावरण के लिए इस प्रयोग का सफल होना काफी अहम साबित होने वाला है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close
satta king 786