राष्ट्रीय
नहीं रुक रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जानें आपके शहर में कितने बढ़े दाम
नई दिल्ली. देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम देश के कई शहरों में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं. बता दें कि पिछले नौ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 89.54 है और डीजल प्रति लीटर 79.95 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.98 रुपये लीटर हो गई है.
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
यहां चेक करें आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल डीजल
>> दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल 96.00 रुपये और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 83.54 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल 91.68 रुपये और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है.
>> बैंगलूरु में पेट्रोल 92.54 रुपये और डीजल 84.75 रुपये प्रति लीटर है.
>> भोपाल में पेट्रोल 97.52 रुपये और डीजल 88.15 रुपये प्रति लीटर है.
>> नोएडा में पेट्रोल 88.13 रुपये और डीजल 80.38 रुपये प्रति लीटर है.
>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 86.17 रुपये और डीजल 79.65 रुपये प्रति लीटर है.
>> पटना में पेट्रोल 91.91 रुपये और डीजल 85.18 रुपये प्रति लीटर है.
>> लखनऊ में पेट्रोल 88.06 रुपये और डीजल 80.33 रुपये प्रति लीटर है.
क्यों बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दाम
दरअसल, भारत में पेट्रोल-डीज़ल का खुदरा भाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव से लिंक है. इसका मतलब है कि अगर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव कम होता है तो भारत में पेट्रोल-डीज़ल सस्ता होगा. अगर कच्चे तेल का भाव बढ़ता है तो पेट्रोल-डीज़ल के लिए ज्यादा खर्च करना होगा, लेकिन हर बार ऐसा होता नहीं है. जब वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव चढ़ता है तो ग्राहकों पर इसका बोझ डाला जाता है, लेकिन जब कच्चे तेल का भाव कम होता है, उस वक्त सरकार अपनी रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ग्राहकों पर टैक्स का बोझ डाल देती है.
ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.