टेक्नोलोजी
ट्विट्टर ने लांच किया नया फीचर, अब भेज सकते हैं वॉयस मैसेज, जानिए पूरा प्रोसेस
नई दिल्ली. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए आप अब वॉयस मैसेज भी भेज सकेंगे. दरअसल, दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म में एक और फीचर जोड़ा है. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट मैसेज के लिए एक नए वॉयस मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही है.
भारत, ब्राजील और जापान के यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है फीचर
वॉयस मैसेज फीचर को 17 फरवरी से धीरे-धीरे भारत, ब्राजील और जापान के यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब 140 सेकंड लंबे वॉयस मैसेज को डायरेक्ट मैसेज में भेज सकते हैं. कंपनी ने इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स को उपलब्ध कराया है. वॉयस मैसेज 140 सेकेंड लंबा होगा.
ऐसे इस्तेमाल करें वॉयस मैसेज फीचर
>> सबसे पहले अपने एप को अपडेट करें और डायरेक्ट मैसेजिंग वाले बॉक्स में जाएं.
>> वॉयस रिकॉर्डिंग वाले बटन पर क्लिक करें.
>> इसके बाद रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी.
>> यहां पर आप अपनी रिकॉर्ड की गई आवाज को भेजने से पहले सुन सकते हैं.
>> अब इसे Send या फिर Delete कर सकते हैं.
>> इसी तरह, iOS ओएस पर वॉयस रिकॉर्डिंग को होल्ड डाउन कर मैसेज सेंड कर सकते हैं.
Twitter विवाद के बीच KOO की लोकप्रियता बढ़ी, 30 लाख के पार हुई यूजर्स की संख्यावहीं, भारत में ट्विटर को लेकर बढ़ते विवाद के बीच स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप कू (KOO) को केंद्र सरकार के मंत्रियों और सरकारी विभागों का समर्थन मिलने के चलते उसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कू ऐप के डाउनलोड बढ़ गए हैं और अब इसके 30 लाख से अधिक यूजर्स हो गए हैं.