राष्ट्रीय
किसान आंदोलन :-गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं महात्मा गांधी की पोती, बिना पीएम का नाम लिए कहा – इतना अनपढ़ व्यक्ति कभी नहीं आया होगा
गाजियाबाद: महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य केंद्र सरकार के विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं. राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय की अध्यक्ष तारा (84) ने प्रदर्शनकारी किसानों से विरोध-प्रदर्शन के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने सरकार से कृषक समुदाय की सुध लेने का भी अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इतना अनपढ़ व्यक्ति कभी नहीं आया होगा. गांधी जी के साथ मेरा 14 साल का अनुभव है. उन्होंने कहा कि मैं सच्चाई के साथ हूं और हमेशा इसके साथ खड़ी रहूंगी.
उनके साथ गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही, ऑल इंडिया सर्व सेवा संघ के प्रबंध न्यासी अशोक सरन, गांधी स्मारक निधि के निदेशक संजय सिंह और राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय के निदेशक ए अन्नामलाई भी थे.