दुनिया

पाकिस्तान ओर चीन पर एक ओर अमेरिकी कार्यवाही रखा ब्लैक लिस्ट के टॉप 10 में

अमेरिका के राज्य के सचिव माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तान और चीन को उन आठ अन्य देशों में नामित किया है जहां धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन एक गंभीर समस्या है। सोमवार को पोम्पियो ने प्रेस वार्ता में म्यांमार, इरिट्रिया, ईरान, नाइजीरिया, उत्तर कोरिया, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के साथ पाकिस्तान और चीन को “धार्मिक स्वतंत्रता के के उल्लंघन”के विरुद्ध कार्यवाही ना करने वाले देशों की लिस्ट में रखा है

अमेरिकी विदेश विभाग ने कोमोरोस, क्यूबा, ​​निकारागुआ और रूस को एसडब्ल्यूएल में रखा है जहां सरकारें “धार्मिक स्वतंत्रता के गंभीर उल्लंघन” के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती ओर मौन रहती हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता एक अधिकार है, और आधार है जिस पर उनमुक्त समाज का निर्माण होता है ओर वो समाज फलते-फूलते हैं। पोम्पेओ ने कहा कि जो लोग इस आवश्यक स्वतंत्रता का प्रयोग करना चाहते हैं उनका बचाव करने के लिए एक बार फिर हम कार्रवाई करेंगे।
साथ ही अमेरिका ने अल-शबाब, अल-कायदा, बोको हराम, हयात तहरीर अल-शाम, हौथिस, आईएसआईएस, आईएसआईएस-ग्रेटर सहारा, आईएसआईएस-पश्चिम अफ्रीका, जमात नस्र अल-इस्लाम वाल मुस्लिमिन और तालिबान को ‘विशेष चिंता’ के रूप में दर्शाया है
पोम्पेओ ने कहा कि सूडान और उज्बेकिस्तान को गत वर्ष उनकी तत्कालीन सरकारों द्वारा की गई महत्वपूर्ण सुधार के आधार पर विशेष निगरानी सूची से हटा दिया गया है। और ये दोनों ही देश अन्य देशों के लिए आदर्श के रूप में उपस्थित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close
satta king 786