दुनिया
चीन ने बाइडन पर की तल्ख टिप्पणी, बताया अब तक का सबसे कमजोर राष्ट्रपति
बीजिंग। चीन ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में वाशिंगटन और बीजिंग के बीच अच्छे रिश्ते बनने जा रहे हैं। एक चीनी सलाहकार ने कहा है कि चीन को यह भ्रम छोड़ देना चाहिए। सलाहकार ने कहा कि बाइडन प्रशासन में दोनों देशों के बीच संबंधों में कोई सुधार होने वाला नहीं है। बीजिंग को एक कठिन दौर के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और तल्ख होंगे। चीनी सलाहकार का यह बयान काफी अहम है। चीनी सलाहकार ने अपने इस बयान से यह संकेत दे दिया है कि अमेरिका और चीन के बीच मनमुटाव दो नेताओं के बीच का मामला नहीं, बल्कि यह मतभेद वैश्विक चुनौतियों एवं प्रभाव को लेकर है। चीन के सलाहकार के इस बयान का आखिर क्या निहितार्थ है ? वह कौन से कारण है जो बाइडन प्रशासन में भी यूं ही चलते रहेंगे।
बाेला चीन- बाइडन अमेरिका के सबसे कमजोर राष्ट्रपति
चीनी सलाहकार झेंग योंगशिय ने कहा कि निश्चित रूप से जो बाइडन अमेरिका के सबसे कमजोर राष्ट्रपति हैं। उनके समक्ष घरेलू और राजनयिक मोर्चे पर अनेक चुनौतियां विकराल रूप से खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि बाइडन व्हाइट हाउस में प्रवेश करने के बाद घरेलू समस्याओं के निस्तारण के बजाए अमेरिकी जनाता का ध्यान अन्य समस्याओं की खीचेंगे। ऐसे में बाइडन चीन के प्रति अमेरिकी जनता की नाराजगी का फायदा उठा सकते हैं। झेंग ने कहा कि अमेरिकी समाज बिखर रहा, बाइडन इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। बाइडन के पास अमेरिका की इस आंतरिक समस्या को कोई समाधान है। वह इस समस्या से ध्यान भटकाने के लिए चीन की ओर उन्मुख हो सकते हैं।