स्वास्थ्य

18 + Corona Vaccination:लोगों में जबरदस्त उत्साह,पहले ही दिन कोविन पर 1 करोड़ 33 लाख लोगों ने कराए रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दूसरे दौर की भयावहता को ऑक्सीजन और दवाइयों की जरूरत से समझा जा सकता है। इन सबके बीच कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के रजिस्ट्रेशन का काम बुधवार से शुरू हो गया। रजिस्ट्रेशन के पहले दिन रिकॉर्ड 1करोड़ 33 लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन की इस संख्या से साफ है कि लोगों के अंदर वैक्सीन को लेकर जो थोड़ी बहुत गलतफहमी थी अब दूर हो गई है।

पहले दिन रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन
आर एस शर्मा बताते हैं कि को-विन पर 1.33 करोड़ पंजीकरण के साथ दिन को बंद करते हैं और 2.78 करोड़ एसएमएस वितरित किए हैं।

बुधवार को कुछ समय के लिए साइट हुई थी क्रैश
18 साल से ऊपर लोगों को एक मई कोरोना लगाने के लिए बुधवार को शाम 4 बजे से को-विन पोर्टल पर शाम चार बजे रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होते ही को-विन एप थोड़े समय के लिए क्रैश हो गया। कोविन एप के न खुलने पर लोगों ने इसकी शिकायत की।

कोविन पर रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका

सबसे पहले आपको को-विन पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको ‘रजिस्टर/साइन इन योरसेल्फ’ टैब पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘GET OTP’ (वनटाइम पासवर्ड) के लिए क्लिक करना होगा।
मोबाइल पर ओटीपी मिलने के बाद आप इसे दर्ज कर वेरिफॉय बटन दबाएं।
सत्यापन होने के बाद ‘रजिस्ट्रेशन फॉर वैसिनेशन’ पेज खुलेगा।
यहां आपको अपना निजी जानकारी देनी होगी। आपको फोटो आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, लिंग, जन्मतिथि भरना होगा।
आप फोटो आईडी के रूप में इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं

उमंग एप के जरिए भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अपने मोबाइल फोन में उमंग एप इंस्टॉल करें। इस पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को खाली दिए हुए जगह में भरें और फिर ‘रजिस्टर’ बटन दबाएं।लॉग इन होने के बाद आप टीकाकरण के लिए ‘रजिस्टर नाउ’ टैब को क्लिक करें। ‘रजिस्टर या लॉग इन फॉर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज ‘वेरिफॉय’ बटन दबाएं।अपना ब्योरा दर्ज करें। आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दायर करने के बाद ‘वेरिफॉय’ बटन दबाएं। यहां आप अपना ब्यौरा भरें और ‘सबमिट’ बटन दबाएं। इसके बाद टीकाकरण के लिए अपना अप्वाइंटमेंट लें।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close
satta king 786