स्वास्थ्य

देश में कोरोना की स्तिथि भयावह, पहली बार एक दिन में मिले 1 लाख से ज्यादा केस, यूएस के बाद दूसरा देश बना भारत

नई दिल्ली : देश में कोरोना की स्थिति गंभीर हो गई है। रविवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख को पार कर गए हैं। रविवार को देश भर में कोरोना के 1.01 लाख केस मिले। इससे पहले कोरोना महामारी जब अपने पीक पर थी उस समय 16 सितंबर को देश भर में एकदिन में 97,894 केस मिले थे। इसके साथ ही एक दिन के संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद भारत विश्व का दूसरा देश बन गया है।

महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मामले
कोरोना संक्रमण के नए मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से आ रहे हैं। रविवार को इस राज्य से ही केवाल 57,000 पॉजिटिव केस मिले। महाराष्ट्र में कोरोना की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए उद्धव सरकार ने 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है जबकि वीकेंड पर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। सितंबर महीने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी थी लेकिन एक बार फिर नए केस तेजी से बढ़े हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे कोरोना की ‘दूसरी लहर’ बता रहे हैं।

मामलों में वृद्धि की कई वजहें
संक्रमण के तेजी से फैलने को लेकर कई वजहें बताई जा रही हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह लापरवाही को माना जा रहा है। देश में कोरोना का वैक्सीन आ जाने के बाद लोग लापरवाह हो गए हैं। मास्क पहनने और दो गज की दूरी जैसी कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा संक्रमण बढ़ने में कोरोना के नए वैरिएंट्स को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। देश में यूके, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका में पाए गए कोरोना के प्रकार मिले हैं। हाल में कई राज्यों में कोरोना का ‘डबल म्यूटैंट’ पाया गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के इन नए प्रकारों के चलते भी संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने की रविवार को बैठक
देश में कोविड-19 की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं कर्मियों की टीम महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ भेजने का निर्देश दिया। इन राज्यों में हाल के दिनों में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 5000 से ज्यादा केस मिले। जबकि पंजाब में यह आंकड़ा 3000 पर आ गया। रविवार को देश में कोरोना से 490 मौतें भी हुईं। इनमें महाराष्ट्र में अकेले 235 लोगों की जान गई।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close
satta king 786