राष्ट्रीय

सरकार पंद्रह फरवरी से टोल पर अनिवार्य करने जा रही है FASTag, जाने पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कैसे ले सकते है फास्टैग

नई दिल्ली. 15 फरवरी से पूरे देश में टोल प्लाजा पर FASTag अनिवार्य होने जा रहा है. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अनुसार इस तारीख के बाद जिन वाहनों पर FASTag नहीं होगा. उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा. ऐसे में आप जल्द ही अपने वाहन पर FASTag लगा लें नहीं तो आपको भी फाइन देना पड़ सकता है. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अनुसार FASTag पोस्ट ऑफिस, आरटीओ ऑफिस, सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंकों से हासिल किया जा सकता है. ऐसे 15 फरवरी के लिए ज्यादा दिन नहीं होने की वजह से इन जगह पर FASTag के लिए आपको लंबी लाइन मिल सकती है. इसलिए हम आपको FASTag हासिल करने के लिए ऑनलाइन रास्ता बताने जा रहे. आइए जानते है इसके बारे में…

ICICI बैंक से मिलेगा ऑनलाइन FASTag- कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए ICICI बैंक ने ऑनलाइन माध्यम से फास्टैग देने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक ने 5 विकल्प प्रस्तुत किए है. जिसमें से आप किसी भी एक तरीके से ऑनलाइन फास्टैग हासिल कर सकते हैं. आइए जानते है इन विकल्पों के बारे में..

आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग पोर्टल

>>www.icicibank.com/fastag पर जाएं
>>‘New Customer – Apply Now’ पर क्लिक करें
>>आपको फास्टैग एप्लीकेशन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा
>>आवश्यक विवरण भरें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें
>>भुगतान हो जाने के बाद, आपका आदेश प्रोसेस हो जाएगा और फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा

गूगल पे से फास्टैग
>>गूगल पे खोलें और ‘Businesses’ के तहत ‘ICICI Bank FASTag’ पर क्लिक करें
>>‘Buy new FASTag’ पर क्लिक करें
>>अपना पैन विवरण, आरसी कॉपी, वाहन संख्या और पता दर्ज करें
>>ओटीपी के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें और भुगतान के साथ आगे बढ़ें
>>भुगतान हो जाने के बाद, आपका आदेश प्रोसेस हो जाएगा और फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा

आईमोबाइल पे ऐप से फास्टैग
>>गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से iMobile Pay app डाउनलोड करें
>>ऐप में लॉग इन करें
>>‘Shop’ पर क्लिक करें और फिर ‘FASTag’ विकल्प चुनें
>>‘Buy New’ पर क्लिक करें और अपना वाहन विवरण दर्ज करें
>>विवरण की पुष्टि करें और भुगतान के साथ आगे बढ़ें
>>भुगतान हो जाने के बाद, आपका आदेश प्रोसेस हो जाएगा और फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा

ICICI बैंक इंटरनेट बैंकिंग से फास्टैग
>>अपने आईसीआईसीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग खाते से लॉगिन करें
>>‘Payments & Transfer’ पर क्लिक करें, फिर ‘Buy/Recharge FASTag’ पर क्लिक करें
>>आवश्यक विवरण भरें और भुगतान के साथ आगे बढ़ें
>>भुगतान हो जाने के बाद, आपका आदेश प्रोसेस हो जाएगा और फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा

Whatsapp से फास्टैग
>>8640086400 पर Whatsapp पर Hi भेजें
>>विकल्प 3 चुनें ‘ICICI Bank FASTag services’
>>विकल्प 3 फिर से चुनें ‘Apply for a new tag’
>>फिर आपको एक लिंक दिया जाएगा जो आपको आईसीआईसीआई फास्टैग एप्लीकेशन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा
>>आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
>>भुगतान हो जाने के बाद, आपका आदेश प्रोसेस हो जाएगा और फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा

एक बार फास्टैग हासिल करने के बाद, टैग को बैंक के इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एनईएफटी प्लेटफार्मों का उपयोग करके या www.icicibank.com/fastag पर जाकर ऑनलाइन फंड के साथ पुनः लोड किया जा सकता हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close
satta king 786