खेल जगत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके अस्पताल में भर्ती सौरव गांगुली से ली स्वस्थ्य की जानकारी

नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने रविवार को फोन पर पूर्व भारतीय कप्तान से बात की और उनका हालचाल जाना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को शनिवार को हल्का दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पीएम मोदी ने पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से बातचीत से पहले उनकी पत्नी डोना से बात की। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गांगुली का हालचाल जानने के लिए शनिवार को कोलकाता के निजी अस्पताल पहुंचीं थी।

गौरतलब है कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाने) की शिकायत के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 48 साल के गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close
satta king 786