जॉब्स/ एजुकेशन

पुलिस विभाग में 18,912 पदों पर भर्तियां करेगी योगी सरकार, जारी किया गया पदों का ब्यौरा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग के 18,912 पदों पर भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन पदों पर भर्तियां आगामी महीनों में की जाएंगी। अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में ही 1,37,640 पदों पर भर्तियां की हैं। साथ ही 39,848 पदों पर प्रमोशन भी किए हैं।

पुलिस विभाग में जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं, उनमें पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक लिपिक व लेखा के 1329 पद हैं। पुलिस उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534, जेल वार्डर, फायर मैन व आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 5805 व रेडियो शाखा में प्रधान परिचालक, सहायक परिचालक के 2244 पद शामिल हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा तिथियों का ऐलान कर सकता है। इन पदों के लिए बोर्ड जनवरी 2021 में परीक्षाएं कराने की तैयारी में है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक पुलिस के विभिन्न पदों पर 1,18,002 पुरुष व 19,638 महिला कार्मिकों की भर्ती की है। इसी तरह 39,848 पदों पर किए गए प्रमोशन में मुख्य आरक्षी के 29,226, उपनिरीक्षक के 1019, निरीक्षक के 1768 तथा आरक्षी चालक के 7835 पद शामिल हैं।

बता दें कि राज्य सरकार अलग-अलग विभागों में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां देने की तैयारी कर रही है। अगले कुछ महीनों में करीब तीन लाख सरकारी नौकरियां निकलेंगी। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जल्द ही नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करेगी। सभी विभागों से रिक्तियों का ब्योरा ले लिया गया है। सीएम योगी ने कहा था कि रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर विभिन्न चयन आयोगों और बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक भी की गई है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू किए जाने के छह महीने के भीतर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Close
satta king 786