राष्ट्रीय
बिहार चुनाव परिणाम को लेकर दिग्विजय सिंह का ओवैसी पर तीखा वार, कहा- AIMIM ने चुनाव लड़कर की BJP की मदद
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा है?
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए में बधाई देता हूं. एक बार फिर ओवैसी जी की एमआईएम ने चुनाव लड़ कर बीजेपी को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी. देखना है वह बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनाने में एनडीए का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का.’’
नतीजे आने के बाद महागठबंधन को समर्थन देने का फैसला लेंगे- ओवैसी
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आरजेडी-नीत महागठबंधन को समर्थन देने संबंधी फैसला अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद ही लिया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद, अगर आवश्यकता पड़ी तो क्या एआईएमआईएम आरजेडी को समर्थन देगी? ओवैसी ने कहा कि मतगणना अभी जारी है. एक बार नतीजे घोषित होने के बाद मैं कोई जवाब दे पाऊंगा. मुझे कोई अंदाजा क्यों लगाना चाहिए. जब अंतिम नतीजे आ जाएंगे, तब फैसला लिया जाएगा.’’ ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करती रहेगी.
एनडीए को मिला बहुमत
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से प्रदेश में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीटें जीत ली हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लिया है. वहीं, विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.
वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में चिराग पासवान की एलजेपी और बसपा ने एक-एक सीट जीती है.