दुनिया
चाइना ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर 5जी सिग्नल बेस बनाया
नई दिल्ली: चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर 5जी सिग्नल बेस खोला है. गनबाला रडार स्टेशन पर चीन ने इंटरनेट सर्विस शुरू की है. भारत के लिए ये खबर इसलिए अहम है क्योंकि गनबाला राडार स्टेशन भारत और भूटान की सीमा से सटा हुआ है.
चीन की सेना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस टावर की समुद्र ऊंचाई 5374 मीटर है और दुनिया का सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बना मैनुअली काम करने वाला रडार स्टेशन है. यह रडार भारत-भूटान सीमा पर तिब्बत के नगार्जे काउंटी इलाके में स्थिति है.
चीनी सेना की वेबसाइट के मुताबिक अपने सैनिकों को 5G सेवा देने के लिए चीन ने पिछले साल गनबाला में प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर इस स्टेशन का काम शुरू किया था.
वेबसाइट में बताया गया है कि इस सेवा के शुरू होने के बाद सैनिक को पहाड़ों पर बोरिंग लाइफ के बीच समाज से जुड़े रह सकेंगे. चीन ने इस सेवा को बॉर्डर एरिया में तैनात जवानों की ट्रेनिंग को और बेहतर के मकसद से लॉन्च किया है.