राष्ट्रीय
भारत में कोरोना से हाहाकर, 24 घंटे में मिले 3.32 लाख केस, 2556 मरीजों की मौत
नई दिल्ली. देश बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कोरोना वायरस हर रोज अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है. नए मरीजों के मामले में भारत अमेरिका से भी आगे निकल गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 32 हजार 320 केस आए. अब तक किसी एक देश में एक दिन के अंदर मिले मरीजों का यह आंकड़ा सबसे अधिक है. इससे पहले भारत में गुरुवार को 3 लाख 15 हजार 552 लोग संक्रमित पाए गए थे. मौत के मामले में भी पिछले दो दिनों से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. गुरुवार को 2,556 लोगों ने दम तोड़ दिया. पूरी दुनिया में ब्राजील के बाद भारत इकलौता देश है जहां एक दिन में इतनी मौतें हो रही हैं.
गुरुवार को को देश में एक्टिव केस बढ़ने का भी रिकॉर्ड आंकड़ा सामने आया. एक दिन में 1 लाख 42 हजार 80 एक्टिव केस बढ़े. अब पूरे देश में 24.22 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. हालांकि, 1.92 लाख लोग ठीक भी हुए. कोरोना से अब तक देश में 1.59 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक
1.34 करोड़ लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं. अभी तक 1.84 लाख लोगों की जान इस वायरस के संक्रमण से गई है.
आठ राज्यों में साढ़े 74 फीसदी मौतें
देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 568 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 306, छत्तीसगढ़ में 207, यूपी में 195, गुजरात 137, कर्नाटक में 123, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई. इन आठ राज्यों में कुल 1686 मौतें हुईं जो कुल 2255 मौतों का 74.76 फीसदी है.
ठीक होने की दर 84 फीसदी से नीचे
कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.9 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है.
प्रमुख राज्यों का हाल:-
महाराष्ट्र- यहां गुरुवार को 67,468 नए मरीज मिले. 54,985 मरीज ठीक हुए और 568 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 40.27 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 32.68 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 61,911 की मौत हुई है. यहां फिलहाल करीब 6.95 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेश- यहां गुरुवार को 33,106 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 14,198 लोग रिकवर हुए और 187 की मौत हो गई. अब तक यहां 9.42 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 6.89 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,346 मरीजों की मौत हो गई. 2.42 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली- राज्य में गुरुवार को 24,638 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 24,600 लोग रिकवर हुए और 249 की मौत हो गई. अब तक यहां 9.30 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 8.31 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,887 मरीजों की जान चली गई. 85,364 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
मध्य प्रदेश- राज्य में गुरुवार को 13,107 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 9,035 लोग रिकवर हुए और 75 की मौत हो गई. अब तक यहां 4.46 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.59 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. 4,788 मरीजों की जान चली गई. 82,268 मरीजों का इलाज चल रहा है.
गुजरात- राज्य में गुरुवार को 12,553 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 4,802 लोग रिकवर हुए और 125 की मौत हो गई. अब तक यहां 4.40 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.50 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,740 मरीजों की मौत हो गई. 84,126 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
दुनिया में अब तक कोरोना के कितने केस
दुनिया में अब तक 14 करोड़ 44 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 30 लाख 71 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है. 12.22 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 1.87 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें एक लाख 9 हजार 845 मरीजों की हालत क्रिटिकल है और 1.86 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं.
बुधवार को दुनिया में 14,088 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. सबसे ज्यादा 3157 मौतें ब्राजील में रिकॉर्ड की गईं. इसके बाद 2102 मौतें भारत में और 876 मौतें अमेरिका में हुईं. पोलैंड में 740 और मैक्सिको में 582 मौतें हुईं.