uttrakhand
उत्तराखंड:-होटल व रिसोर्ट में बिना पूर्वानुमति न्यू ईयर पार्टी /समारोह पर प्रशासन की रोक
जाने पूरी खबर

नैनीताल – नववर्ष के अवसर पर होटल और रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर पार्टी करना महंगा पड़ सकता है। क्योंकि नैनीताल पुलिस बिना परमिशन के होटल और रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर पार्टी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई करेगी, पुलिस ने सभी ऐसे रिसोर्ट एवं होटल जहां न्यू ईयर के आयोजन किए जाते हैं उन्हें पहले ही सूचित कर दिया गया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के व्यापक प्रकोप को देखते हुए न्यू ईयर की पार्टी या किसी भी प्रकार कि गैदरिंग समारोह का आयोजन न किया जाए और अगर उसके बावजूद भी कहीं किसी होटल या रिजॉर्ट्स में इस तरह के आयोजन की सूचना मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस द्वारा न्यू ईयर पर रेव पार्टी और नशे को लेकर भी विशेष सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि ऐसे आयोजनों में नशे का भी इस्तेमाल होता है लिहाजा अब पुलिस सभी पर निगरानी रखेगी बावजूद उसके अगर किसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।