उत्तरप्रदेश
UP: मुरादाबाद में 20 हजार का इनामी बन गया प्रधान, पुलिस को नहीं लगी भनक
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) सम्पन्न हो चुके हैं. इसी बीच यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में भगतपुर थाना क्षेत्र के निवाड़ खास गांव निवासी और 20 हजार के इनामी संजय सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज की. इससे पहले संजय पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में बीते 7 फरवरी को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इन आरोपितों में दो लोग एक माह बाद जमानत में रिहा हो गए थे. जिसमें भगतपुर थाना क्षेत्र के निवाड़ खास गांव निवासी आरोपित संजय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए खड़ा हुआ था.
जमानत होने के बाद पुलिस इस मामले में शांत होकर बैठ गई थी, वहीं आरोपित संजय अपनी पकड़ गांव की राजनीति में बनाने लगा था. 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद दो मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. इन नतीजों में निवाड़ खास गांव से आरोपित संजय को ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल हुई थी. हालांकि, इस दौरान जिला पुलिस आरोपित संजय और बंटी को गिरफ्तार करने के लिए प्लान तैयार कर रही थी. पुलिस ने दस मई को दोनों आरोपितों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहर कार्रवाई की.